Parliament Scuffle Case : दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को संसद परिसर में हुई हाथापाई के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया है।इससे एक दिन पहले पुलिस ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संसद परिसर में हाथापाई के दौरान “शारीरिक हमला करने और उकसाने” का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया था।मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, ”अब इस केस की जांच अपराध शाखा करेगी।”
Read also- संसद का शीतकालीन सत्र हुआ संपन्न, पूरे सत्र में हुई कुल 20 बैठकें
बी. आर. अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच संसद की सीढ़ियों पर आमने-सामने झड़प हुई, जिसमें बीजेपी के सांसद और पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।घटना के संबंध में पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफ धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का उपयोग), 351 (आपराधिक धमकी), और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ) बीएनएस का (सामान्य इरादा) दर्ज किया गया था।
Read also- CM भजनलाल ने दिल्ली दौरे पर किया राजस्थान हाउस का अवलोकन
संसद मे हुआ जोरदार हंगामा- संसद में 19 दिसंबर को जोरदार हंगामा देखने को मिला। संसद परिसर में बाबा अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान जहां विपक्ष बाबा अंबेडकर के पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहा था। वहीं मकर द्वार पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी बैनर लहराते हुए प्रदर्शन किया और विपक्ष के खिलाफ जमकर नारे लगाये। वहीं इस दौरान एक ऐसी स्थिति हुई जिसने सबको असहज कर दिया।