‘यूपी में का बा’ गाने को लेकर नेहा सिंह को पुलिस की नोटिस

Neha singh rathore news, 'यूपी में का बा' गाने को लेकर नेहा सिंह को पुलिस......

अमन पांडेय:  लोग गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा यह नोटिस कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाए गये गान को लेकर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नेहा ने का बा सीजन -2 के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है। पुलिस ने कहा है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए तो उनपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।                                                                Neha singh rathore news

       नेहा से पूछे गए ये सावल

  • क्या आप विडियो में स्वंय हैं या नही।
  • यदि वीडियो में आप स्वयं है तो स्पष्ट करें कि क्या यह विडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट@nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं।
  • क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं।
  • वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं।
  • यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं।
  •  यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।

Read also:UP Budget 2023 Live: आज पेश होगा यूपी का बजट, देखिए सबसे पहले सबसे सटीक

उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।
कानपुर कांड पर बनाया था गाना कानपुर देहात के अकबरपुर थाने की पुलिस ने ये नोटिस नेहा को भेजा है। बता दें कि कानपुर में मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर ने यूपी में काबा सीजन 2 गाया था। इसमें उन्होंने कहा था, बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां बेटी को आग में झोंका जा रहा है। यूपी का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा। इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Neha singh rathore news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *