Gurdaspur News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने से इलाके में दहशत फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारदी।पिछले सात दिन में ये तीसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
Read also- Health: अगर आप भी गंदे बर्तन किचन में ऐसे ही छोड़ देते हैं तो हो जाएं सावधान !
अधिकारियों के अनुसार, गुरदासपुर में ये घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने विस्फोट जैसी आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने हालांकि कहा कि घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे ये संकेत मिले कि विस्फोट हुआ था।गुरदासपुर के एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश और एसपी जुगराज सिंह सहित सीनियर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया।हरीश कुमार ने कहा, ‘‘कुछ स्थानीय लोगों ने डीएसपी को सूचना दी। इसके बाद नियंत्रण कक्षा को भी सूचना मिली। सीनियर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।’’
Read also- सिरसा में लोगों ने नम आखों से दी पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा, “ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और पास में एक ईंट पड़ी थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”ये घटनाक्रम गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर हुए संदिग्ध विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है।सोशल मीडिया पर प्रसारित एक असत्यापित ‘पोस्ट’ में आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।
