Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, RJD नहीं कर पाई खेला

( सत्यम कुशवाह ), पटना- बिहार में आरजेडी और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका देकर एनडीए के साथ मिलकर एक बार पुन: अपनी सरकार बनाने वाले जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की सियासी अग्नि परीक्षा दी है जिसमें वह 129 वोटों के साथ पास हो गए हैं। इस प्रकार से एनडीए के साथ बनी नीतीश की गठबंधन सरकार ने विश्वास मत को हासिल कर लिया है।

आपको बता दें, बिहार में एनडीए के साथ मिलकर एक बार पुन: अपनी सरकार बनाने वाले जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट की सियासी अग्नि परीक्षा दी है और वह इस परीक्षा में पास हो गए हैं। उन्होंने 129 वोट हासिल कर विश्वास मत हासिल कर लिया है। इस दौरान विपक्ष ने सदन से वॉक आउट भी किया। सियासी गलियारों में इसे एनडीए व नीतीश की गठबंधन सरकार की बड़ी जीत और RJD व INDIA गठबंधन की करारी हार के रूप में देखा जा रहा है।

आपको बता दें, बिहार के 243 विधायकों के सदन में, विपक्षी सदस्यों के वॉकआउट के बीच प्रदेश की नई गठबंधन सरकार को 129 वोट मिले हैं जबकि विश्वास मत हासिल करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए था। इस दौरान RJD पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा, “जब यह पार्टी हमारे साथ थी, तब ये नहीं भटके थे. लेकिन अब उन्होंने ऐसा करना शुरू कर दिया है यह अच्छा नहीं है। आपने अब तक सभी को एक ही जगह पर रखा था लेकिन तब उनकी पार्टी और हमारी पार्टी के कई लोगों को पता चला कि उन्होंने (लोगों को प्रभावित करने पर) कितना पैसा खर्च किया। पैसा कहां से आया? हम इसकी जांच करेंगे।”

Read Also: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर ने पोस्ट बजट मीटिंग की

इससे पहले विधानसभा में चर्चा के दौरान आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने एनडीए के साथ फिर से गठबंधन करने पर नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि क्या वे केवल उनका “मनोरंजन” करने के लिए आए थे। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि मन नहीं लग रहा था तो सवाल है कि क्या हम सिर्फ आपका मनोरंजन करने के लिए वहां थे। तेजस्वी ने राज्य में जाति-सर्वेक्षण की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके महागठबंधन ने एक ऐसा काम पूरा किया जिसे नीतीश असंभव मानते थे।

गौरतलब है, इससे पहले बिहार की राजनीतिक हलचल को लेकर देश की सियासत गर्म थी और कयास लगाए जा रहे थे कि RJD कुछ बड़ा सियासी खेला कर सकती है। अपने-अपने दलों के विधायकों को सेफ जोन में रखा गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *