दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव से पहले सियासी दल बड़े-बड़े दावे और वादे करने में लगे हुए हैं। इसी के साथ सरकार और विपक्ष के नेताओं में वार-पलटवार का दौर भी लगातार जारी है। आम आदमी पार्टी(AAP) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दलित छात्रों को विदेश में फ्री पढ़ाई के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा करने पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल दलित वोट लेने के लिए दलित छात्रों को विदेशों में शिक्षा के झूठे सपने दिखा रहे हैं।
Read Also: अंबानी परिवार ने की शानदार पार्टी, बॉलीवुड की कई हस्तियां हुईं शामिल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। सभी सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसके चलते बयानबाजी के साथ चुनावी दावों और वादों का सिलसिला भी लगातार जारी है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों को विदेश में फ्री पढ़ाई के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। चुनावी मौसम में हुई इस घोषणा पर अब सियासी हमले भी तेज हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल दलित वोट हासिल करने के लिए दलित छात्रों को विदेशों में शिक्षा के झूठे सपने दिखा रहे हैं। क्योंकि केजरीवाल जनता के बीच दलितों के हितैषी बनने का ढोंग करते हैं, जबकि उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
दिल्ली कांग्रेस का आरोप है कि झाड़ू को चुनाव चिन्ह बनाकर दलितों के कंधों के भरोसे सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने 11 वर्षों में कभी भी दलितों को उनका पूरा हक नहीं दिया। धन और साधन की कमी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर दलित छात्रों को विदेश के सपने दिखाकर आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है, उन्हें इनके विकास से कोई सरोकार नहीं है।
Read Also: अंगीठी की आग ने ली 2 पोतियों समेत बुजुर्ग की जान! घर में लगी भीषण आग की दर्दनाक कहानी
कांग्रेस का आरोप है अरविंद केजरीवाल जिस तरह से हर विषय में बिना विचार विमर्श कर, विशेषज्ञों की सलाह न लेकर घोषणा कर रहे हैं। इस पर जनता भी समझ रही है कि केजरीवाल दिल्लीवालों के भविष्य की तरफ ध्यान ना देकर, बल्कि एक बार फिर जनता को धोखा देकर और भ्रमित करके सत्ता हासिल करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
