Delhi Pollution: वायु गुणवत्ता में सुधार के साथ दिल्ली में ग्रैप-चार से बैन हटा

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने मंगलवार को सरकारी आदेश के अनुसार प्रदूषण में कमी के बीच ग्रैप-चार के प्रतिबंधों को हटा दिया।एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, मौसम खराब होने से क्षेत्र की वायु गुणवत्ता “गंभीर” हो जाने के कारण पिछले सोमवार को प्रतिबंध लगाए गए थे।

Read also- Himachal: बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे… मनाली में जाम में फंसी गाड़ियां, प्रशासन ने सुरक्षित निकाला

ट्रकों पर रहेगा प्रतिबंध-  सर्दियों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चार के तहत प्रतिबंधों में राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं समेत सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक और दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक शामिल है।

Read also- Bollywood: अल्लू अर्जुन पर पुलिस ने फिर कसा शिकंजा, भगदड़ मामले में की पूछताछ

दिल्ली में घनी धुंध छाई – दिल्ली में सोमवार को घनी धुंध छाई रही और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई।दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश भी हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री रहने का अनुमान है। दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे एक्यूआई 410 पर पहुंच गया। कुछ इलाकों में इसका स्तर 474 तक दर्ज किया गया।

 रविवार को 409 पर पहुंचा AQI- राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) चार लागू है। इसमें कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक लगाई गई है और साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए दूसरे तरीकों को अपनाया जा रहा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *