बारिश के मौसम में अपने स्मार्टफोन को कैसे रखें सुरक्षित,जानें आसान तरीके, नहीं होगा फोन को नुकसान

(अजय पाल)- मानसून की बारिश देशभर में शुरू हो चुकी है। बारिश होने से अक्सर मौसम सुहावना हो जाता है कई बार तेज बारिश के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है अक्सर समस्या तब आती है,जब ऑफिस, कॉलेज या किसी जरूरी काम के लिए घर से बारिश में ही निकलना पड़ता है। ऐसे में कपड़ों के साथ ही बैग पर्स, और मोबाइल तक भीग जाता है।यह चीजें खराब हो सकती हैं जो वाटरप्रूफ फोन नहीं होते, वे पानी में भीगकर खराब हो सकते है।

लेकिन आप परेशान ना हों  हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है।जिसे अपनाकर आप बारिश के पानी से आपका स्मार्टफोन सुरक्षित बना रहेगा।

Read also –संसद में विपक्ष ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन,खड़गे ने बोला पीएम पर हमला

वॉटरप्रूफ पाउच –मानसून के समय में घर से बाहर निकलने पर कई बार तेज बारिश होने लगती है  ऐसे में जेब में रखा मोबाइल फोन  भीग सकता है  कुछ स्मार्टफोन वाटरप्रूफ होता है, लेकिन कुछ स्मार्टफोन फोन  वाटरप्रूफ  नहीं होते है और बारिश में पानी पड़ने से ये खराब हो सकते है तब आप मोबाइल को  वाटरप्रूफ पाउच में रखें. इससे फोन में पानी नहीं जाएगा फोन का  कैमरा, स्क्रीन आदि भी सुरक्षित बनी रहेगी।वाटरप्रूफ फोन केस – बारिश के पानी में आपका फोन भीगकर खराब ना हो, इसके लिए आप वाटरप्रूफ फोन केस का इस्तेमाल करें। मार्केट में कई प्रकार के वॉटरप्रूफ फोन केस आसानी से मिल जाते है।

जिपलॉक बैग- बार-बार बारिश होने के कारण आपका  फोन भीग सकता है आप परेशान ना हों, इसके लिए जिपलॉक बैग खरीद सकते हैं. वाटरप्रूफ केस थोड़े महंगे होते हैं. आप इसकी बजाय जिपलॉक बैग कम दाम में आसानी से खरीद सकते है ।    बारिश के पानी से  होने वाले नुकसान से आपका मोबाइल बचा रहेगा।चार्ज  न करे फोन- यदि आपका फोन  बारिश की वजह से  भीग गया है  तब फोन को  अच्छी तरह से सूखने दें। फोन पर लगी हुई बारिश की बूंदों को साफ कपड़े से पोंछ दें। कई बार पानी की बूंदें रिस कर फोन के अंदर चली जाती हैं. ऐसे में तुरंत ही गीले फोन को चार्ज करने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है फोन को  चार्ज न करे  साथ ही फोन गीला हो जाए तब फोन को  ऑन रखने की बजाय ऑफ कर दें।

ये घरेलू तरीका भी अजमाएं- ऊपर बताए गए सभी उपायों को आजमाने के बाद भी फोन गीला हो गया है तब आप  फोन का कवर हटाकर इसे धूप में 10 से 20 सुखाने के लिए रख दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *