दिल्ली में सियासत तेज, AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र

Ajay Maken News: 

Ajay Maken News:  दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर अधूरे वादों और अव्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर 12 सूत्रीय “श्वेत पत्र” जारी किया। कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फर्जीवाल बताया।

Read also-ओम बिरला,केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों ने मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

माकन ने कहा, “अगर यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शब्द में बताया जा सकता है तो वो है फर्जीवाल। अगर पूरे देश में कोई फर्जीवाड़े का राजा है तो वो केजरीवाल हैं और यही कारण है कि हम यहां एक श्वेत पत्र लेकर आए हैं। ये केजरीवाल सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी लागू होगा। अगर एलजी आपको यहां अनुमति नहीं दे रहे हैं, तो पंजाब में बनाएं। आपको कौन रोक रहा है? आपकी वहां पूर्ण सरकार है, आप इसे वहां क्यों नहीं बनाते?”

Read also-Crime: एक्शन में दिल्ली पुलिस, हनी ट्रैप मामले में तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ये सिर्फ एक बहाना है। मुझे लगता है कि आज दिल्ली की जो दुर्दशा हुई है उसका कारण ये है कि हमने 2013 में 40 दिनों के लिए आप को समर्थन दिया था। आज दिल्ली की दुर्दशा का ये सबसे बड़ा कारण है। मेरा मानना ​​है कि शायद दिल्ली में गठबंधन करके फिर से गलती हुई है, जिसे सुधारने की जरूरत है।माकन के साथ दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, सह-प्रभारी दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *