Uttar Pradesh: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार 27 दिसंबर को विभिन्न विभागों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मिर्ज़ापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। ये अभ्यास डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देशन और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में किया गया। Uttar Pradesh
Read Also: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे स्टेशन पर किया गया मॉक ड्रिल
मॉक अभ्यास का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया। अभ्यास के दौरान तीन संभावित आपदाओं-डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारियों और क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
Read Also: Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में जमकर बरसे बादल,जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल
इस आयोजन का मकसद महाकुंभ 2025 के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासनिक और विभागीय तैयारियों का मूल्यांकन करना था। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हमने डूबने, अग्निशमन और भगदड़ से निपटने के अभ्यास का प्रदर्शन किया है। पक्का घाट विंध्याचल पर ये दिखाया गया कि कुछ लोग नदी में नहाने के दौरान डूब रहे हैं। उन्हें राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सफलतापूर्वक बचाया। मंदिर परिसर में दिए जलाने के स्थान पर आग लगने और भगदड़ की स्थिति का अभ्यास किया गया।