मामूली कहासुनी का दर्दनाक अंत… 2 युवकों की हत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर की न्याय की मांग

Crime News: Painful end of a minor altercation: 2 youths murdered, family members kept the dead body on the road and demanded justice. Ballia News, Ballia Crime News, Murder in Up, Up Crime News, Up News, Lucknow News, Up News Today, Up Police,

Crime News: बिहार की सीमा से सटे बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में बुधवार 1 जनवरी की रात प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) एक दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवकों ने दोनों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिसमें प्रशांत और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।

Read Also: Andhra Pradesh: ‘बॉयलर’ में विस्फोट… एक की मौत, पांच लोग घायल

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम किया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इससे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और देर रात जाम को खत्म कराया।

Read Also: दिल्ली में गैर-कानूनी रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने किया डिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी के मुताबिक, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया है। साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *