One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन बिल की जांच के लिए गठित संसदीय समिति जेपीसी की आज संसद परिसर में पहली बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी सांसदों ने वन नेशन, वन इलेक्शन के प्रस्ताव का भरपूर समर्थन किया है वही विपक्षी सांसदों ने एक साथ पूरे देश में चुनाव कराए जाने के प्रस्ताव की आलोचना की है।
Read also-मुइज्जू के बदले तेवर, रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने को तैयार भारत
सूत्रों के मुताबिक विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से बैठक के दौरान प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों को लेकर लेखा-जोखा पेश किया गया।बीजेपी के सांसदों की तरफ से बैठक के सरकार के पक्ष में दलील दी गई और कहा गया कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्यों में चुनाव होने से खर्च बेतहाशा होता है साथ ही विकास की गति में रुकावट होती है।जानकारी के मुताबिक वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर हुई जेपीसी की बैठक में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कई सवाल पूछे है।सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि एक देश, एक चुनाव को लेकर सरकार की जो दलील है कि इससे चुनाव में खर्च कम होगा, इसका क्या एस्टीमेट है? कैसे आप कह सकते हैं कि खर्च कम होगा?
Read also-कैथल जिले के इस गांव में सरस्वती नदी के तट पर बनाया जाएगा रिवर फ्रंट और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा
वही मीटिंग में सांसदों को हजारों पन्नों की रिपोर्ट सौंपी गई है।आम आदमी पार्टी AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सूटकेस के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट किया।संजय सिंह ने कहा कि‘एक देश-एक चुनाव की JPC में हजारों पन्ने की रिपोर्ट मिली है। आज ONOE की JPC मीटिंग की पहली मीटिंग हुई है।जानकारी के मुताबिक बैठक में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने इस बिल विरोध किया है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की साजिश रची जा ही है और ये प्रस्ताव उसी साजिश का हिस्सा है।TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पूछा कि खर्चा कम करना जरूरी है या लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना जरूरी है?वन नेशन, वन वोट विधेयक पर बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति JPC का गठन किया गया है। पीपी चौधरी देश के पूर्व कानून राज्य मंत्री रह चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
