‘Mysterious’ Disease: जम्मू कश्मीर के राजौरी के बदहाल गांव में पिछले तीन दिनों में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे हैं। इससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई है। ‘रहस्यमयी’ बीमारी से चार लोगों की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य सेवा दल इलाके में डेरा डाले हुए है।
Read Also: मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए ‘क्राउडफंडिंग’ से 40 लाख रुपये से अधिक राशि जुटायी
बता दें, तीनों बच्चे – दो लड़के और एक लड़की – भाई-बहन थे। मोहम्मद असलम के तीन और बच्चों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। असलम के बच्चे गांव में पहले हुई मौतों के मामलों से मिलते जुलते लक्षणों के साथ बीमार पड़ गए हैं। कोटरंका उप-मंडल के अंतर्गत आने वाला ये गांव एक रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहा है, जिसने पिछले साल दिसंबर से दो अलग-अलग परिवारों के नौ लोगों की जान ले ली है। हाल ही में हुई मौतों के साथ इस रहस्यमय बीमारी से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter