नई दिल्ली: भारत में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। भारत बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 90 हजार से एक लाख के बीच मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 52 लाख को पार कर गया।
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 96,424 मामले सामने आए हैं और 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,424 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में 1174 लोगों की मौत हुई है।
Also Read भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की Covid Vaccine का ट्रायल फिर से शुरू
अकेले सितंबर महीने में अब तक 15,93,432 नए कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 19,903 लोगों की जान जा चुकी है। 2 सितंबर से अब तक रोज़ाना 1000 से ज़्यादा लोग देश मे कोरोना से मर रहे हैं।
राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 41,12,552 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है।
Also Read Health Minister ने बताया कब आएगी India में Corona Vaccine
भारत में कोरोना रिकवरी रेट 78.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.61 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 9.57 फीसदी पर है। वहीं, एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 19.51 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 10,06,615 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 6,15,72,343 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

