Saif Ali Khan Health News: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान का इलाज जारी है। हालांकि वो खतरे से बाहर हैं। सैफ पर गुरुवार सुबह उनके घर पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था।हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि इमरजेंसी सर्जरी के बाद उनकी हालत ‘खतरे से बाहर’ है।डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया है, और अब वो ‘100 फीसदी ठीक हो रहे हैं।’
Read also-India Open टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर, P.V. Sindhu ने जापान खिलाड़ी सुइजू को हराकर मचाई सनसनी
खान पर गुरुवार सुबह बांद्रा के पॉश इलाके में उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में एक घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार कर दिया।पुलिस ने ‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’ का मामला दर्ज किया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों का इस्तेमाल कर भाग गया।उन्होंने बताया कि छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से उसका पता लगाया गया है और उसे पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।
Read also-पंजाब में आकर्षण का केंद्र बना सिख हेरिटेज होटल, डेस्टिनेशन वेडिंग को मिलेगा बढ़ावा
खान की घरेलू सहायिका को भी हाथापाई के दौरान हाथ में मामूली चोट लगी। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।प्रारंभिक जांच के अनुसार, घुसपैठिए ने जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया या अभिनेता के फ्लैट में सेंध नहीं लगाई, बल्कि संभवत: रात के समय किसी समय चुपके से अंदर घुस आया।घटना के बाद खान के घरेलू कर्मचारी उन्हें ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल ले गए।न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी की अगुवाई में डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया।अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “भले ही चोटें गहरी थीं, लेकिन हमारे डॉक्टर और हमारी मेडिकल टीम ने इसे बहुत अच्छी तरह संभाल लिया।”