बांसुरी स्वराज ने कथित तौर पर केजरीवाल की कार से टक्कर लगने के बाद घायल हुए युवकों से की मुलाकात

BJP

BJP  भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचीं और नई दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार से कथित तौर पर टक्कर लगने के बाद घायल हुए युवकों से मुलाकात की।सांसद स्वराज ने कहा कि आज जितनी क्रूरता और निर्ममता से केजरीवाल ने अपनी गाड़ी इन युवकों पर चढ़वा दी, ये इस बात का परिलक्षण है कि वो बहुत ही ओछी किस्म की राजनीति कर रहे हैं।

Read Also: Mahakumbh: त्रिवेणी संगम पर शाम की आरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

साथ ही यह भी कहा कि ये भी दिख रहा है कि वो अपने आगामी हार से भयभीत हैं। केजरीवाल जनप्रतिनिधि हैं, जनता का उनसे सवाल पूछना बहुत लाजमी है, ये युवक तो उनसे सवाल पूछ रहे थे न लेकिन जब आम आदमी पार्टी के एक दशक के कुशासन का रिपोर्ट कार्ड केवल झूठ, छलावे और टूटे हुए वादों का होगा। तो शायद इसलिए केजरीवाल उनके सवालों से भयभीत होकर भाग रहे थे और जिस तरह से उन्होंने तीनों युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी। इनको चोट पहुंची, वो बहुत ही निंदनीय है।

Read Also: विधायक ने खनन अधिकारियों को लताड़ा, मलबा हटवाने के दिए निर्देश

हालांकि AAP ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर BJP  समर्थकों ने हमला किया। घटना के कथित वीडियो में केजरीवाल को गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है और पुलिसकर्मी रास्ता साफ कर रहे हैं। वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को काले कपड़े का टुकड़ा लहराते हुए और वाहन की ओर एक पत्थर फेंकते हुए भी देखा गया। पुलिस ने बताया कि केजरीवाल की कार पर किसी ने पथराव नहीं किया बल्कि कुछ लोग पूर्व CM को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तुरंत मौके से हटा दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *