Crime: शेरोन हत्याकांड से केरल में गरमाई सियासत, न्यायालय का फैसला सुन परिजनो की आँख से निकले आसूं

Sharon Raj Murder :

Sharon Raj Murder : शेरोन राज के परिवार ने 2022 में उनकी हत्या के लिए दोषी ठहराई गई 24 साल की ग्रीष्मा को मौत की सजा दिए जाने का स्वागत किया है।नेय्यातिनकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने सोमवार को ये फैसला सुनाया। अदालत ने मामले में तीसरे आरोपित उसके चाचा निर्मलकुमारन नायर को भी तीन साल कैद की सजा सुनाई। 24 साल की ग्रीष्मा ने पढ़ाई में अपनी उपलब्धियों, कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देकर सजा में नरमी की मांग की थी।

Read also-PM मोदी के विकसित भारत विजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने NCC कैडेट्स से की ये अपील

अपने 586 पन्नों के फैसले में अदालत ने कहा कि किए गए अपराध की गंभीरता के आधार पर दोषी की उम्र और दूसरी परिस्थितियों पर विचार करने की कोई जरूरत नहीं है।पीड़ित शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के पारसाला का निवासी था।उसकी मां और भाई ने अदालत को धन्यवाद दिया और कहा कि वे ऐसे ही फैसले की उम्मीद कर रहे थे और कोर्ट के फैसले से खुश हैं।वकील ने कहा कि अदालत ने पाया कि दोषी ने अपराध को कई चरण में अंजाम देने की साजिश रची। उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड था, क्योंकि उसने पहले भी युवक की हत्या करने की कोशिश की थी और जांच को भटकाने के लिए गिरफ्तारी के बाद खुद को खत्म करने की कोशिश भी की थी।

Read also-Bigg Boss18: बिग बॉस न जीत पाने पर छलका टीवी एक्टर Vivian Dsena का दर्द, बोले- निराश नहीं हूं

फैसले पर संतोष जताते हुए, पीड़ित की मां प्रिया ने मीडिया से कहा कि वो इस तरह का आदेश जारी करने के लिए अदालत की आभारी हैं।अदालत ने ग्रीष्मा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, जिसमें कहा गया था कि उसने पैरासिटामोल की गोलियों को फलों के रस में मिलाकर शेरोन को जहर देने की कोशिश की थी। हालांकि 22 अगस्त 2022 को जब उसने फलों के रस के कड़वे स्वाद का हवाला देते हुए इसे पीने से इनकार कर दिया, तो ये कोशिश फेल हो गयी।अदालत ने ये भी कहा कि युवती के काम ने समाज को एक हानिकारक संदेश दिया और प्रेम की पवित्रता का उल्लंघन किया।जांच की निगरानी करने वाली तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डी शिल्पा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये पुलिस जांच टीम के संयुक्त प्रयासों की जीत है।उन्होंने मीडिया से कहा, “हमें जांच के कई चरणों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से मामले को सुलझाने में मदद मिली।”तत्कालीन जांच अधिकारी केवाई जॉनसन ने भी कहा कि जांच के दौरान कई चुनौतियां थीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *