Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक छोटे से गांव बधाल में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले एक महीने में यहां एक रहस्यमय बीमारी की वजह से 17 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी इस बीमारी का ना तो पता चला है और ना ही इसका कोई इलाज मिला है।
Read Also: ट्रक चालकों ने प्रमुख मार्गों पर सेवाएं निलंबित करने का किया ऐलान
इस मुश्किल वक्त में मृतकों के परिवार के साथ सभी धर्मों के लोग खड़े नजर आ रहे हैं। रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए मंगलवार 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गठित उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालयी टीम ने बधाल गांव का दौरा किया। टीम का मानना है कि न्यूरोटॉक्सिन इन मौतों की वजह हो सकती है। इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है और हर कोई इन मौतों की वजह जानना चाहता है।