New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। इससे पहले, दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की और अधिकारियों को राहत उपायों के निर्देश दिए।
उप-राज्यपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को हालात से निपटने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है।
Read Also: Tripura News: त्रिपुरा से छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF पर लगे आरोपों से बढ़ा विवाद
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। भगदड़ से पहले स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ चल रहा है) जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
Read Also: Punjab: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने अमेरिका से निकाले गए अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे जत्थे से मुलाकात की
कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाताओं को बताया कि मध्य दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में 18 लोगों को मृत लाया गया था। दो को छोड़कर सभी मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें से तीन बच्चे हैं।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
