Vicky Kaushal News: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री बनिता संधू को गुरुवार को मुंबई के जुहू में देखा गया।विक्की कौशल ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम पैंट के साथ ग्रे जैकेट में स्टाइलिश लग रहे थे। उन्होंने अपने लुक को चश्मे और फॉर्मल शूज के साथ पूरा किया।विक्की कौशल को फैन से बातचीत करते और अपकमिंग फिल्म “छावा” का प्रमोशन करते देखा गया। इस दौरान कुछ फैन से विक्की के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।
Read also- Karnataka: बेलगावी में दर्दनाक हादशा, मनरेगा मजदूरों को ले जा रही वैन पलटी… 25 घायल
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही लक्ष्मण उटेकर की फिल्म “छावा” में नजर आएंगे। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अभिनेत्री बनिता संधू ने कैजुअल लुक चुना। उन्होंने जिम पैंट और स्पोर्ट्स शूज के साथ ब्रा-लेट पहना था। अभिनेत्री ने अपने लुक को चश्मे से पूरा किया। उन्होंने अपने साथ स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ था।बनिता संधू “कविता और टेरेसा” (2022), “सरदार उधम” (2021), “इटरनल ब्यूटी” (2020), “आदित्य वर्मा” (2019), और “अक्टूबर” (2018) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Read also- Politics: दिल्ली चुनाव पर CM धामी बोले- वादे पूरे करने में केजरीवाल सरकार नाकाम