Lok Sabha Elections 2024: दक्षिणी ओडिशा में वोटरों ने बेरोजगारी और विकास की कमी का उठाया मुद्दा

Lok Sabha Election 2024, election special, chhattisgarh lok sabha seats, korba MP, korba chhattisgarh lok sabha election, jyotsna mahant, korba congress candidate, korba news, chhattisgarh news, Election Special

Lok Sabha Elections 2024- ओडिशा के कालाहांडी जिले के मजदूरों ने सरकार से 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले रोजगार के ज्यादा मौके देने का अनुरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार गरीबी कम करने और लोगों को मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रही है।कई वोटरों का कहना है कि वे टूटे-फूटे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं और सरकार उनके लिए नए घर नहीं बना रही है। उनका मानना है कि सरकार उनकी मुश्किलों को नजरअंदाज कर रही है।

Read also-Anil Vij: अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मैं रूठा नहीं हूँ’ !

मजदूरों का कहना है कि उन्हें चुनाव के दौरान तो आर्थिक मदद मिलती है लेकिन इससे वे लंबे वक्त तक गुजारा नहीं कर सकते। उन्होंने अपील की है कि सरकार उन्हें हर महीनेें ज्यादा चावल दे।जब इलेक्शन होता है, तो कुछ पैसा दे देते हैं। बस उसी पैसे में कितने दिन चलेंगे? पांच रुपये में, तीन रुपये में चावल देता है, वो भी एक महीने में नहीं देता है, महीने-महीने में देना चाहिए। वो चार महीने, पांच महीने, ऐसा लगता देता है, तो कैसे चलेंगे वो लोग। इसीलिए वो लोग दादन खटने के लिए जाते हैं, कम से कम तो छह महीने तो वो रुक जाते हैं वहां पे, जब कोई पर्व होता है तभी आते हैं वो लोग।

Read also- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, कई नेता BJP में हुए शामिल

कई वोटरों का कहना है कि गांवों में रोजगार न होने वजह से लोगों को काम की तलाश में दूसरे शहरों और राज्यों का रुख करना पड़ता है।
उनका कहना है कि वे सिर्फ 200 रुपये कमाते हैं जो परिवार का पेट पालने के लिए काफी नहीं है।कालाहांडी लोकसभा सीट पर 2014 में बीजेडी ने जबकि 2019 में बीजेपी ने कब्जा किया था। बसंत कुमार पांडा इस सीट से मौजूदा सांसद हैं।ओडिशा लोकसभा में 21 सांसदों को भेजता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *