पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संसद के राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के दल ने गोवा स्थित राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान के साथ मिलकर समुद्र तट स्वच्छता अभियान चलाया है यह अभियान गोवा के करंजले बीच पर चलाया गया है।
Read Also: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की सैन्य शक्ति और विविधता की झलक
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत के आह्वान का अनुसरण करते हुए राज्यसभा सचिवालय के दल ने स्टाफ और छात्रों के साथ मिलकर इस बीच क्लीनिंग ड्राइव को अंजाम दिया। सामूहिक रूप से लगभग 100 किलो कूड़ा एकत्र किया गया। राज्य सभा सचिवालय का यह दल वहां जलक्रीड़ा के एक पांच-दिवसीय कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने गया हुआ था।
इस मुहिम में एनआरडब्ल्यूएस के प्रमुख डॉ. पवन गुप्ता की अगुआई में भरपूर सहयोग और प्रतिभागिता सुनिश्चित हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter