शेयर बाजार में भारती हेक्साकॉम के शेयरों की बेहतरीन शुरुआत – जानें प्राइस

Bharti Hexacom IPO Listing

Bharti Hexacom IPO Listing: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारतीय AIRTEL की सब्सिडियरी  भारती हेक्साकॉम ((Hexacom Limited) )के शेयरों की लिस्टिंग आज घरेलू बाजार में गई है। भारती हेक्साकॉम  के शेयरों बीएसई पर करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 755.20 रुपये रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं । भारती हेक्साकॉम  ने आईपीओ का प्राईस  बैंड 542-570 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया था।

भारती एयरटेल की ब्रांच भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Hexacom Limited) के शेयर शुक्रवार (12 अप्रैल) को 570 रुपये के इश्यू कीमत के मुकाबले 32 फीसदी से ज्यादा के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।बीएसई पर शेयर ने इश्यू कीमत से 32.49 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 755.20 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में ये 44.68 फीसदी चढ़कर 824.70 रुपये पर पहुंच गया।

जे. एस. दीपक ने कही ये बात…

“आज भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Hexacom Limited) के जीवन में अहम मौका और मील का पत्थर है जब इसके शेयरहोल्डरों की संख्या दो से बढ़कर कई लाख हो रही है। साढ़े सात करोड़ शेयरों के इश्यू को 30 गुना तक सब्सक्राइब किया गया, जो कंपनी के लिए बड़ा भरोसा है और हम सभी के लिए अच्छा अनुभव है।’

Read also-JP Nadda In MP- PM मोदी ने कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति को खत्म किया- जे. पी. नड्डा

एनएसई पर, स्टॉक ने 32.45 फीसदी की बढ़त के साथ 755 रुपये पर अपनी शुरुआत की।कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन (Market valuation of the company) 40,637.50 करोड़ रुपये रहा। भारती हेक्साकॉम(Hexacom Limited) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को पांच अप्रैल को बोली के आखिरी दिन 29.88 गुना सदस्यता हासिल हुई। ये वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला पब्लिक इश्यू था।कंपनी की 4,275 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री तीन से पांच अप्रैल तक सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुली थी। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था।

Read Also: Bihar: नहीं मिला न्याय तो रेप पीड़िता ने खाया जहर, हालत गंभीर

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) था, जिसमें टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का संकेत दिया था, जिसमें कोई नया कंपोनेंट नहीं था।भारती हेक्साकॉम, राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं देती है Bharti Hexacom provides telecom services in Rajasthan and the North-East)।भारती समूह का भारती इंफ्राटेल का पिछला आईपीओ (IPO) 2012 में आया था। इसे अब इंडस टावर्स के नाम से जाना जाता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *