CM Dhami News: उत्तराखंड सोमवार को समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पीटीआई के साथ खास बातचीत में कहा कि यूसीसी (समान नागरिक संहिता) हर किसी को पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी देता है।इसके साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले की गई एक बड़ी प्रतिबद्धता को पूरा किया। सीएम धामी ने स्पष्ट किया, “इसमें सभी के लिए समान कानून का प्रावधान है।”
Read also-Maha Kumbh: गृह मंत्री अमित शाह ने पक्षियों को दाना खिलाकर त्रिवेणी संगम पर की पूजा- अर्चना
उत्तराखंड में लागू हुआ Uniform Civil Code – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा किसी को निशाना बनाने जैसा कुछ नहीं है, इसे उत्तराखंड में लागू किया जाएगा और सभी का भ्रम दूर किया जाएगा।”मार्च 2022 में जैसे ही धामी ने दोबारा सरकार बनाई, उनकी अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में इसका मसौदा तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए 27 मई, 2022 को सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था।
Read also-Maha Kumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जमावड़ा, अभेद किले में तब्दील हुई ‘संगम नगरी
CM धामी ने कही ये बात – यूसीसी माने सभी के लिए एक समान कानून है और वहां भी हलाला और इद्दत जैसी कुरितियां हैं उनको इनमें समाप्त किया गया है। ये आज के वर्तमान युग में कही भी प्रासंगिक भी नहीं हैं। साथ में निकाह होता है तो निकाह में कहीं भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। किसी भी धर्म में जो उनकी जो पद्धति है, जो संस्कार है उसको किसी प्रकार से कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। पूरी धार्मिक स्वतंत्रता की छूट है। जहां हमारे सिख भाइयों में अनंत मैरेज होता है उनको भी नहीं रोका गया है। जो क्रिस्चन होते हैं उनको भी नहीं रोका गया है। हिंदू में जो विवाह होता है सबकी पद्धति समान रखी गई है।”