अंबाला में आस्था फाउंडेशन की शानदार पहल, बस स्टैंड पर 5 रुपये में मिल रहा है भर पेट खाना

haryana-news-great-initiative-of-aastha-foundation-in-ambala-full-meal-is-available-for-rs-5-at-the-bus-stand, Ambala Bus Stand 5 Rupee Meal, Hamari Aastha Foundation Meal Service, Cabinet Minister Anil Vij Social Work, Ambala Cantt Affordable Meal, 5 Rupee Full Meal Scheme, local18, Ambala Bus Stand 5 Rupee Thali, Cabinet Minister Anil Vij Social Service, 5 Rupees Full meal, cheap thali scheme in Haryana

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में आस्था फाउंडेशन ने बस स्टैेंड पर एक कैंटीन की शुरुआत की है। इस कैंटीन में लोगों को केवल पांच रुपये में भरपेट खाना खाना मिलेगा। इसका उद्घाटन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को किया। इस मौके पर अनिल विज ने भी पांच रुपये देकर खाना खाया।

Read Also: राहुल ने उस देश के प्रवक्ताओं से ज्यादा की चीन की तारीफ: रिजिजू

अनिल विज ने आस्था फाउंडेशन को निजी फंड से पांच लाख रुपये भी दिए। अनिल विज ने ये भी कहा कि अंबाला में आस्था फाउंडेशन का ये पायलट प्रोजेक्ट है, अगर ये कामयाब हुआ तो पूरे प्रदेश में ऐसी कैंटीन खोली जाएंगी। कैंटीन के उद्घाटन के मौके पर हरियाणा रोडवेज के जीएम अश्वनी डोगरा, अंबाला कैंट SDM सतेंद्र सिवाच समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यात्रियों ने इस पहल की तारीफ की और इसे बहुत अच्छी मुहिम बताया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *