Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार यानी की आज 12 फरवरी को सुबह छह बजे तक करीब 73.60 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। गंगा और संगम घाट पर बुधवार तड़के से ही अलग-अलग जगहों से लोग जुटना शुरू हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Mahakumbh 2025:
Read Also: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ PGI में ली अंतिम सांस
बता दें, मेला प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और सिर्फ अधिकृत पार्किंग का इस्तेमाल करने की अपील की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 12 फरवरी की सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में स्थापित ‘वॉर रूम’ से मेला क्षेत्र की निगरानी करते रहे। उनके साथ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई अधिकारी भी मौजूद हैं।
Read Also: सरकार हर महीने देगी 2500 रुपए, जानें कब से शुरू होगी योजना…
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है। महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख लोगों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू करेंगे।