AI किसी के भी हाथ में एक खतरनाक चीज है, चाहे वो चीनी हो या अमेरिकी- Delhi High Court

Delhi News: AI is a dangerous thing in anyone's hands, be it Chinese or American - Delhi High Court, Artificial Intelligence,Delhi High Court,Chinese

Delhi News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार 12 फरवरी को कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) किसी के भी हाथ में एक ‘‘खतरनाक चीज’’ है, चाहे वो चीनी हो या अमेरिकी। न्यायालय ने ये टिप्पणी उस याचिका पर सुनवाई करते हुए की जिसमें केंद्र को चीनी कंपनी द्वारा विकसित एआई चैटबॉट ‘डीपसीक’ की भारत में सभी रूपों में पहुंच को प्रतिबंधित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

Read Also: नया आयकर विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश, सरकार ने किया सूचीबद्ध

बता दें, चीफ जस्टिस डी. के. उपाध्याय और जज तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा, ‘‘एआई किसी के भी हाथ में एक खतरनाक चीज है, चाहे वो चीनी हो या अमेरिकी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा नहीं है कि सरकार इन चीजों से अनभिज्ञ है। वे बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं।’’ केंद्र के वकील ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की आवश्यकता है और उन्होंने अदालत से मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी तय की। याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से मामले में प्राधिकारियों को नोटिस जारी करने का आग्रह किया और कहा कि सीधे तौर पर यह निजता के अधिकार के उल्लंघन से संबंधित है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *