नई दिल्ली (रिपोर्ट- विनय सिंह): जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और महबूबा मुफ़्ती की पीएसए के तहत हिरासत बढ़ाए जाने को लेकर चैलेंज किया है।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिए जाने को लेकर महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इल्तिजा मुफ्ती ने ने अपनी याचिका में कहा है कि फरवरी 2020 में महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया था और वह तब से ही हिरासत में हैं।
Also Read- दोस्ती की आड़ में चीन ने नेपाल को दिया धोखा, नेपाली जमीन पर किया कब्जा !
इल्तजा ने याचिका में कहा कि पीएसए हिरासत को बढ़ाए जाने को उन्होंने चुनौती दी है। इल्तिजा के मुताबिक एक प्रमुख नेता को 1 साल से अधिक समय तक बिना सुनवाई में जेल रखा गया है। इल्तिजा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन को फरवरी के आदेश पर जवाब दाखिल करना था लेकिन अब तक उन्होंने जवाब दाखिल नहीं किया है।
गौरतलब है कि पब्लिक सेफ्टी एक्ट एक कानून है जिसे जम्मू कश्मीर में लागू किया गया है। जिसके आधार पर किसी व्यक्ति को बिना मुकदमे के 2 साल तक हिरासत में रखा जा सकता है। राज्य से धारा 370 के हटाए जाने के बाद तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत छह नेताओं को भी PSA लगाया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
