IPL 2020 MIvsKKR: दोनों टीमों की आज क्या होंगी संभावित प्लेइंग इलेवन ?

अबु धाबी: अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है। वहीं मुंबई को उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई से हार मिली थी। टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर चाहेगा कि केकेआर के खिलाफ टीम पहले मैच की गलतियों को सुधारे।


पहले मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी और 6 रनों पर ही चेन्नई के 2 विकेट गिरा दिए थे। वहीं बल्लेबाजों की तरह गेंदबाज भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे। आज के मैच में अगर मुंबई के गेंदबाज कामयाब होते हैं तो केकेआर टीम पर दबाव बढ़ेगा। एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और डिकॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। जहां तक लगता है, टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगा।

इस बार कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है और पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन को अपनी टीम में शामिल किया है। कोलकाता के बल्लेबाजी आक्रमण में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी ने टॉम बेंटन को भी टीम में शामिल किया है। बेंटन बिग बैश लीग के हीरो रहे चुके हैं।

Also Read- IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराकर जीती राजस्थान रॉयल्स

वहीं आंद्रे रसेल के रहते केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक दिखता है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के आने से इसे मजूबती मिली है। सुनील नरेन, टॉम बेंटन या गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यह तीनों टीम को तेज शुरुआत देने में समर्थ हैं। पिछले कई सीजन में देखा गया है कि केकेआर की सफलता काफी हद तक स्पिनर्स पर निर्भर करती है और टीम के स्पिन अटैक में नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रव्रर्ती के नाम हैं। वरुण ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। इसलिए स्पिन की ज्यादा जिम्मेदारी कुलदीप और नरेन पर रहेगी।

कोलकाता इस बार अमेरिका से अली खान को लेकर आई है। उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा प्रदर्शन किया था। कागजों पर देखा जाए तो मुंबई की टीम कार्तिक की टीम पर हावी दिख रही है। दोनों टीमों ने अभी तक कुल 25 मैच खेले हैं जिसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं। हालात और बदले हुए मैदान में कोलकाता कुछ भी करने में समर्थ है। आइए नजर डालते हैं आईपीएल के इस मैच किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

अभी तक हुए आईपीएल के 12 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस कुल 25 बार आमने-सामने हुए हैं। जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 6 मैचों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की भी बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई। हेड टू हेड आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स – शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *