Delhi station stampede: भगदड़ के बाद नई दिल्ली स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की निगरानी की जाएगी और टीमें किसी भी भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर लोगों की संख्या का भी ध्यान रखेंगी।
Read Also: Karnataka: मुख्यमंत्री सिद्दारमैया बोले- 2025-26 के लिए बजट 7 मार्च को किया जाएगा पेश
इसके साथ ही आपको बता दें कि शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले सप्ताह प्लेटफोर्म पर टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है । रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीयस जांच के आदेय़श दिए है और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख और मामूली घायलों को 1-1 लाख मुआवजास देने का ऐलान किया गया है।
Read Also: अमेरिका से भारत आए निर्वासित मनदीप सिंह बोले- हमें अपनी पगड़ियां उतारनी पड़ीं और हथकड़ी लगाई गई
इसके साथ ही इस हादसे के बाद से अब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। पूरे स्टेशन र में सुरक्षाबलों की कंपनी तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
