UP के कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सख्त कदम

UP Railway Station Security:

UP Railway Station Security: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इन स्टेशनों पर भी प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इनमें वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और मिर्जापुर शामिल हैं।

Read Also: US Deportees: अमेरिका से निर्वासित प्रवासी भारतीयों को लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरे दो विमान

इसके साथ ही आपको बता दें कि अयोध्या में यात्रियों ने, कहा है कि भीड़ के बावजूद  उन्हें   किसी तरह का कोई भी सामना नहीं करना पड़ रहा है  हालांकि सोमवार को सुबह वाराणसी रेलवे कैंट स्टेशन की स्थिति अलग थी कई यात्रियों ने ट्रेन आने की देरी की शिकायत की है। वे प्रयागराज जाने को लेकर अनिश्चित थे।

Read Also: Charkhi Dadri : सिविल अस्पताल बना लड़ाई का अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे

इसके साथ ही आपको बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी यात्रियों ने भारी भीड़ और बदइंतजामी की शिकायत की। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेल अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी, ताकि भीड़ कम हो। यहां शनिवार रात भगदड़ मच गई थी। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों पर चढ़ने के लिए यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भीड़ पर काबू पाने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *