सरकार नए सीईसी पर फैसला लेने से पहले सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करे- कांग्रेस

Abhishek Singhvi News:

Abhishek Singhvi News: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के नाम तय करने वाली समिति की बैठक अगले कुछ दिनों के लिए स्थगित करनी चाहिए थी, क्योंकि उच्चतम न्यायालय संबंधित कानून पर सुनवाई करने वाला है।पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यह दावा भी किया कि चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर रखने का मतलब है कि यह सरकार इस संवैधानिक संस्था पर अपना नियंत्रण चाहती है।उनके मुताबिक, मोदी सरकार को चयन समिति की बैठक करने के बजाय उच्चतम न्यायालय से आग्रह करना चाहिए था कि मामले का त्वरित निस्तारण हो।

Read also-Bihar: महाकुंभ जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़

अभिषेक मनु सिंघवी, नेता, कांग्रेस: कांग्रेस का स्टेंड बड़ा स्पष्ट था। कल भी था और आज भी है, रहेगा ये स्टेंड जो आपके सामने हम व्यक्त कर रहे हैं कि दो चीजें बड़ी सरल करनी हैं आपको इगो में फंक्शन नहीं करना है आपको सिर्फ सरल चीज ये करनी हैं कि इस मीटिंग को स्थगित करें। आप दो हफ्ते, तीन हफ्ते स्थगित कर रहे हैं, कोई बड़ी बात नहीं है और दूसरा हर स्टेक होल्डर कांग्रेस शामिल आपका समर्थन करेगी कि आप छोटी सी दो लाइन की ओरल या लिखित याचिका दें उच्चतम न्यायालय को कि साहब 19 में सुन लीजिए, 22 को, 20 को 25 को खत्म कर दीजिए, ये होता है।

Read also-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर SC में जनहित याचिका की गई दायर

अर्ली हियरिंग एप्लीकेशन एंड डिस्पोजल एप्लीकेशन करिए, हम आपका समर्थन करते हैं।भारत के मुख्य न्यायाधीश को चयन समिति से बाहर रखकर सरकार ने ये साफ कर दिया है कि वह नियंत्रण चाहती है, न कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता बनाए रखना।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *