Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खेलते समय पानी की टंकी में गिरने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार यह हादसा नोखा कस्बे के केडली गांव में आज उस समय हुआ जब बच्चियां स्कूल परिसर में खेल रही थीं। वे पानी की टंकी के ऊपर खेल रही थीं। तभी टंकी की पट्टियां टूट गईं और तीनों आठ फुट गहरे टैंक में गिर गईं।
Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान
नोखा के थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया, “स्कूल परिसर में खेलते समय तीन लड़कियां पानी की टंकी में गिर गईं। तीनों की मौत हो गई।”उन्होंने बताया कि आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।लड़कियों की पहचान प्रज्ञा जाट, भारती जाट और रवीना के रूप में हुई है। उनकी उम्र लगभग आठ साल थी।
Read also-ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह को लेकर शिखर धवन ने कही ये बात
हिमांशु शर्मा, सीओ, नोखा:तीन बच्चियां पानी की टंकी की पट्टियां टूटने के कारण उसकी पट्टियों के नीचे दबने से उनकी मृत्यु हो गई। बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय जिला चिकित्सक नोखा ले जाया गया है। पोस्टमॉर्टम के लिए बोर्ड गठित करने की कार्यवाही की जा रही है।’