रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री, रामलीला मैदान में ली पद और गोपनीयता की शपथ

Delhi CM Shapath Grahan: Rekha Gupta becomes the 9th Chief Minister of Delhi, takes oath of office and secrecy at Ramlila Maidan, rekha gupta, Delhi CM oath ceremony, BJP, delhi cm, swearing in, Ramlila Maidan, live updates, Rekha Gupta, swearing in, Delhi CM swearing in, Ramlila Maidan

Delhi CM Shapath Grahan: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष और पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता गुरुवार यानी की आज 20 फरवरी को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं।

Read Also: मोहम्मद शमी ने खोला राज, चोट के बाद खेलने को लेकर नहीं थे आश्वस्त

राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने हिंदी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इसके साथ ही दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हो गई। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं। वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं।

इसके साथ ही वह, वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इनके अलावा एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने। रामलीला मैदान में कई गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे।

Read Also: बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को बड़ा झटका, खेल रत्न मिलने से पहले पिता का निधन

बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार को 50 वर्षीय रेखा गुप्ता को आठवीं दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया। दिल्ली के उप-राज्यपाल वी के सक्सेना ने बुधवार देर शाम राज निवास में रेखा गुप्ता द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद उन्हें नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी के एक दशक लंबे शासन का अंत किया था।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *