कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश

Snowfall in Kashmir: 

Weather Update: कश्मीर में पर्यटक रिसॉर्ट्स सहित कई ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन रिसॉर्ट्स के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।

Read Also: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कप्तान बावुमा की नजरें अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मजबूत शुरुआत पर

इसके अलावा शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामूला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। कश्मीर में ऊंचाई वाली कई जगहों पर ताजा बर्फबारी हुई। श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी देखी गई है और जनवरी और फरवरी के महीनों में लगभग 80 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई है।

Read Also: विदेश मंत्री जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और रूस के साथ चीन के अपने समकक्षों से की मुलाकात

मौसम विभाग ने कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 से 23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है और 24 से 25 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 26 से 28 फरवरी के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *