चेन्नई– बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर को उनके बेटे ने कंफर्म किया है। 74 वर्ष की उम्र में बालासुब्रमण्यम ने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से वे अस्पताल में भर्ती थे।
अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अस्पताल मे बताया था की उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी।
#ripspb …Devastated pic.twitter.com/EO55pd648u
— A.R.Rahman (@arrahman) September 25, 2020
कैसे सलमान खान की आवाज बने थे बालासुब्रमण्यम ?
74 वर्षीय एस पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे। उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा। इसके बाद भी एस। पी। बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी।
Also Read- आज एनसीबी एक्ट्रेस रकुलप्रीत और सिमोन खंबाटा से पूछताछ करेगी
40 हजार से ज्यादा गाने गाए !
जानकारी के अनुसार एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
