Liquor Ban News: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए श्रीनगर में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।इस अभियान का उद्देश्य पार्टी विधायक मीर मोहम्मद फैयाज की ओर से प्रस्तावित विधेयक के लिए समर्थन जुटाना है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।इस अभियान की शुरुआत पार्टी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने की।
Read also-बिहार में नहीं थम रहा है अपराध, रोहतास जिले में महिला को चाकू मारकर किया घायल.. आरोपी गिरफ्तार
मुफ्ती को शेर-ए-कश्मीर पार्क में पार्टी के अभियान की शुरुआत करनी थी।हालांकि, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी और इसके बजाय पार्टी कार्यालय में अभियान शुरू किया गया।मुफ्ती ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नशीली दवाओं और शराब के सेवन से समाज के नैतिक ताने-बाने पर असर पड़ रहा है।
Read also-Entertainment: पीएम मोदी ने खूब की फिल्म छावा’ की तारीफ, Actor विक्की कौशल ने जताया आभार
दूसरे राजनीतिक दलों से पीडीपी के विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए मुफ्ती ने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है।उन्होंने कहा, “जिस तरह बिहार, गुजरात और नागालैंड को शराब मुक्त राज्य बनाया गया है और इसका पर्यटन से कोई लेना-देना नहीं है, उसी तरह हम जम्मू कश्मीर को भी शराब मुक्त राज्य बनाने की मांग करते हैं।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter