भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को दोनों टीमों का कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस महामुकाबले के मद्देनजर देश में जगह-जगह लोग हवन-यज्ञ कर रहे हैं। यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 PM बजे शुरू होगा, वहीं 2 बजे टॉस किया जाएगा।
Read Also: बिहार: प्रयागराज महाकुंभ जाने की होड़, आरा स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में हुई तोड़फोड़ की कोशिश
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के बरेली में लोगों ने एक मंदिर में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया। पाकिस्तान के लिए रविवार का मुकाबला करो या मरो जैसी स्थिति है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचना चाहेगी।
यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में क्रिकेट प्रेमी लोग टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए जगह-जगह पूजा की जा रही है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मेें रविवार को लोगों ने भारत की जीत के लिए विजय यज्ञ किया है और खिलाड़ियों की तस्वीरों पर विजय तिलक लगाया है। वहीं पश्चिम बंगाल के बिधाननगर में भी लोगों ने बीते शनिवार को भारत की जीत के लिए हवन पूजन किया।