Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमिशनर अरुण गोयल ने पद से दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: Election Commissioner Arun Goyal resigns from the post before the Lok Sabha elections. Lok Sabha Election 2024 news in hindi

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। गोयल का कार्यकाल पांच दिसंबर 2027 तक था और मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद वह अगले साल फरवरी में संभवत: सीईसी का पदभार संभालते। कानून मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक गोयल का इस्तीफा शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया जो शनिवार से ही प्रभावी हो गया। हालांकि, तत्काल ये पता नहीं चला पाया है कि गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया?

Read Also: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए BJP-TDP का गठबंधन, नायडू ने भारी जीत की भविष्यवाणी की

बता दें, रिटायर्ड नौकरशाह गोयल पंजाब कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी थे। वे नवंबर 2022 में निर्वाचन आयोग में शामिल हुए थे। फरवरी में अनूप पांडे के रिटायरमेंट और गोयल के इस्तीफे के बाद, तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में अब सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर बने नए कानून के मुताबिक कानून मंत्री की अध्यक्षता में दो केंद्रीय सचिवों वाली सर्च कमेटी पांच नामों का चयन करेगी। फिर एक चयन समिति नाम को अंतिम रूप देगी।

Read Also: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, भव्य रोड शो कर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति में उनकी (प्रधानमंत्री) तरफ से नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता या सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता शामिल होते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति की तरफ से की जाती है। अशोक लवासा ने अगस्त 2020 में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले लोकसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन संबंधी फैसलों पर असहमति जताई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *