Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार 23 फरवरी को पांच साल का बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब सवा एक बजे जब प्रह्लाद नाम का ये बच्चा खेत में खेल रहा था, तब ये घटना घटी। वो कथित तौर पर बोरवेल के पास एक पत्थर की सिल्ली पर बैठा था और फिसलकर बोरवेल में गिर गया, जबकि उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ किसी काम में व्यस्त थे।
Read Also: Cricket: दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में CJI संजीव खन्ना ने खेला मैच
बता दें, प्रशासन के मुताबिक प्रह्लाद फिलहाल 32 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है और बेहोश है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर मौजूद हैं। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) छत्रपाल चौधरी ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। टीम कुछ स्थानीय मशीनों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की योजना बना रही हैं।
Read Also: Delhi Accident: शाहदरा इलाके में फ्लाईओवर से नीचे गिरने से बाइक सवार युवक की मौत
बच्चे के पिता कालूलाल के अनुसार, बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा गया था। एसडीएम ने बताया कि इससे पानी नहीं निकल रहा था और उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि वे बोरवेल को भर रहे थे इसलिए इस बात की संभावना कम है कि बच्चा ज्यादा नीचे गया होगा। उन्होंने बताया कि बच्चे की मदद के लिए चार जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयप्रकाश अटल ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है तथा बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
