स्मार्टफोन के जरिए कहीं आपकी जासूसी तो नहीं हो रही, इन संकेतों से समझें और इस तरह करें बचाव !

Mobile Phones Tech Tips:

Mobile Phones Tech Tips: स्मार्टफोन वर्तमान समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।स्मार्टफोन से आप कुछ ही सेकंड देश-विदेश के बारे में मिनटों में जानकारी प्राप्त कर लेते है। स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता व टेक्नोलॉजी ने  मनुष्य के जीवन में क्रांति ला दी है।स्पाइवेयर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बेहद गंभीर समस्या बन चुका है।आमतौर पर जब आप गलत ऐप डाउनलोड करते है या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते है तब इस प्रकार के मैलवेयर बैंकिंग विवरण और पासवर्ड के साथ-साथ  आपका निजी डेटा भी चुरा सकता है।

निजी बातें रिकॉर्ड हो सकती- लेकिन क्या आपको पता है कि आपका फोन कैमरा और माइक के द्वारा आपकी जासूसी कर सकता है? कई बार हमें बिना पता चले हमारी निजी बातें रिकॉर्ड हो सकती हैं या कैमरे के जरिए हमारी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।फोन के जासूसी से बचने के लिए आपको ये जानना होगा कि आपका फोन में तेजी में बैटरी ड्रेन तो नहीं हो रही है।ओवरहीटिंग की समस्या तो नहीं है या  फोन के बैकग्राउंड में ऐप्स एक्टिव हैं, तो ये संकेत हो सकते हैं कि आपका फोन किसी स्पाइवेयर या मैलवेयर से संक्रमित है।

 यह भी जानें – स्पाइवेयर एक प्रकार का मैलवेयर है,जो आपकी जानकारी के बिना आपके फोन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखता है। एंड्रॉइड पर स्पाइवेयर गलत ऐप डाउनलोड करने से हो सकता है।

कैसे रोकें स्मार्टफोन से जासूसी?
कैमरा और माइक करे चेक- सेटिंग्स में जाकर देखें कि कौन-कौन से ऐप्स को कैमरा और माइक की अनुमति मिली हुई है। बिना जरूरत वाले ऐप्स की परमिशन हटा दें।
2.बैटरी और डाटा की करें जांच- अपने फोन के बैटरी और डेटा यूसेज पर नजर रखें। अगर कोई ऐप अनावश्यक रूप से ज्यादा डेटा या बैटरी खर्च कर रहा है, तो उसे डिलीट कर दे।
3.एंटीवायरस करे इंस्टॉल -अपने फोन में एक अच्छा एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें ताकि कोई भी स्पाइवेयर या मालवेयर को डिटेक्ट  कर सकें।
4. संदिग्ध ऐप्स के रिमूव करें – साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए अनजान वेबसाइट्स या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

 इन बातों का रखिए ध्यान…

1.बैटरी का जल्दी खत्म होना- आपको बता दें कि कई बार फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।तब ये किसी जासूसी ऐप के एक्टिव होने का संकेत हो सकता है।
2. डाटा का तेजी से खत्म होना- आपके मोबाइल मोबाइल में  डाटा या Wi-Fi का उपयोग बिना किसी वजह के बढ़ गया है, तो कोई एप चुपचाप आपकी जानकारी इंटरनेट पर शेयर कर सकता है।
.
 3.कैमरा या माइक का अपने आप ऑन होना- कई बार मोबाइल यूज करते समय  बिना इस्तेमाल के भी कैमरा या माइक ऑन होने का संकेत मिलता है। अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो सावधानी बरतें।
4. अनजाने ऐप्स को इंस्टॉल करना – कई बार यूज प्ले स्टोर से जाने-अनजाने में ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लेता हैं जो हमारी गोपनीय जानकारी को चुरा सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *