Ranveer Singh News: फोटो में बंदूक लहराते हुए दिख रहा ये स्टार किड आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है बल्कि आज बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा है। बाल कलाकार ने बचपन से ही दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे चमकता सितारा बनने का सपना देखा और उसे पूरा भी किया।बाल कलाकार के रूप में शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म से बाहर कर दिया गया था लेकिन रणवीर ने हिम्मत नहीं हारी।अक्षय कुमार ने खुद वह दिलचस्प किस्सा सुनाया था।आपको बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं।
Read also-Astronaut News: अंतरिक्ष से लौटने पर क्या सुनीता विलियम्स भी हो जाएंगी लंबी? वैज्ञानिकों ने किया सनसनीखेज खुलासा
रणवीर सिंह हुए भावुक- हाल में सुपस्टार अक्षय कुमार ने एक अवॉर्ड शो के दौरान फिल्म कीमत का किस्सा सुनाते हुए कहा जब में फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब एक बच्चे को फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था शूटिंग से. बच्चा बहुत तेज रो रहा था मैंने उस बच्चे के साथ मैंने फोटो ली, उनसे बातचीत की. वह बच्चा कोई और नहीं, बल्कि रणवीर सिंह थे।
Read Also: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की कितनी है कमाई और कुल नेटवर्थ क्या है, आइए इस खबर में जानते हैं ?
दीपिका पादुकोण से की शादी – बता दें कि साल 2018 के नवंबर महीने की 14 तारीख को इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी. बॉलीवुड के इस स्टार कपल की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों ने यूरोप के देश इटली में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी।