TRAI News: देश में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या दिसंबर, 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 118.99 करोड़ हो गई। इसमें जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मंगलवार को ये जानकारी दी।नवंबर में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 118.72 करोड़ थी।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो इन्फोकॉम 47.66 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहकों के साथ सबसे आगे रही।
Read also-Rajasthan: जयपुर में छात्रों को होली मनाने से रोके जाने पर मचा बवाल, विवाद बढ़ने पर प्रिंसिपल ने दी ये सफाई
उसके बाद भारती एयरटेल (28.93 करोड़) और वोडाफोन आइडिया (12.64 करोड़) का नंबर था।शहरी टेलीफोन ग्राहक बढ़कर दिसंबर में 66.34 करोड़ हो गए, जबकि नवंबर में ये आंकड़ा 65.99 करोड़ था।इसी अवधि के दौरान ग्रामीण ग्राहक घटकर 52.66 करोड़ हो गये जो इससे पिछले महीने में 52.73 करोड़ थे।ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2024 में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 115.07 करोड़ हो गयी जो इससे पिछले महीने नवंबर में 114.87 करोड़ थी।
Read also-MP Politics: कांग्रेस विधायक रजनीश ठाकुर का प्रशासन पर फूटा गुस्सा, गेहूं की बालियां दिखाकर जताया रोष
दिसंबर के अंत में वायरलेस टेलीघनत्व बढ़कर 81.67 प्रतिशत हो गया, जबकि नवंबर के अंत में ये 81.59 प्रतिशत था।आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने 39,06,123 वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने इस अवधि के दौरान 10,33,009 ग्राहकों को जोड़ा।दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया ने 17,15,975 वायरलेस ग्राहक गंवाए।वहीं बीएसएनएल ने 3,16,599 और एमटीएनएल ने 8,96,988 वायरलेस ग्राहक गंवाए।ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वायरलाइन ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 3.93 करोड़ हो गई, जो एक महीने पहले नवंबर, 2024 में 3.85 करोड़ थी।
इससे देश में समग्र वायरलाइन टेली-घनत्व 2.73 प्रतिशत से बढ़कर 2.79 प्रतिशत होगया।रिलायंस जियो ने 6,56,823 वायरलाइन ग्राहक जोड़े और इस मामले में वो अव्वल रही।इसके बाद भारती एयरटेल ने 1,62,945 ग्राहक और टाटा टेलीसर्विसेज ने 9,278 वायरलाइन ग्राहक जोड़े।इस मामले में बीएसएनएल ने 33,306 ग्राहक गंवाए। वहीं एमटीएनएल ने 14,054 ग्राहक गंवाए।आंकड़ों के मुताबिक कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक दिसंबर में बढ़कर 94.49 करोड़ हो गए जबकि नवंबर में ये 94.48 करोड़ थे।