Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में अंतीचक थाने के पुलिसकर्मियों पर शनिवार 15 मार्च की रात गांव वालों के किए गए हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। Bihar News:
Read Also: डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का दिया आदेश, 20 लोगों की मौत
अंतीचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रात के समय गश्त के लिए निकली थी। उन्होंने बताया कि माधव रामपुर हरि चक गांव के पास बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिसे देखकर पुलिस टीम वहां रुकी और इसी बीच ग्रामीणों ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया।
Read Also: सेहत के लिए वरदान है ये जूस | 7 दिन पिएं और खुद फर्क देखें …
अधिकारी ने बताया कि इस हमले में गश्ती दल में शामिल पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए और पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डेपुटेशन मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान के आधार पर 24 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।