Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की मंगलवार 18 मार्च को मंशा जाहिर की। कंपनी की ओरTata Motors: से इस साल ये दूसरी बढ़ोतरी होगी।
Read Also: पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रधान का हुआ अंतिम संस्कार, योग गुरु बाबा रामदेव भी हुए शामिल
बता दें, टाटा मोटर्स ने बयान में कहा है कि मूल्य समायोजन कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए किया जा रहा है। मूल्य वृद्धि की सीमा मॉडल और संस्करण के आधार पर अलग-अलग होगी।
Read Also: महाकुंभ में अनेक अमृत निकले, पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए- PM Modi
हालांकि कंपनी ने प्रस्तावित मूल्य वृद्धि के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपने यात्री वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने सोमवार 17 मार्च को कहा था कि वे अगले महीने से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना की घोषणा की है।