Bulandshahr News: बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार शाम को एक महिला सिपाही के पति ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के पति अनुज (35) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
वह एक निजी कंपनी में काम करता था।एसएसपी (सिटी) शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल के पति के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read also-पंजाब में ड्रग्स का भंडाफोड़, मादक पदार्थ की तस्करी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
शंकर प्रसाद, एसपी- कोतवाली नगर क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल के पति द्वारा फांसी पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही के पति अनुज कुमार ने पत्नी से विवाद के बाद फंदे से लटक कर आत्महत्या की।पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। वहां अनुज का शव फंदे से लटका हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है .
Read also-उत्तर प्रदेश: नेपाल के जरिए बहराइच में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाली विदेशी महिला गिरफ्तार
