Tamil Cinema Actor Manoj: तमिल सिनेमा के दिग्गज निर्देशक भारतीराजा के बेटे अभिनेता मनोज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 48 साल के थे। नादिगर संगम (अभिनेताओं के संघ) के ‘एक्स’ पेज पर किए एक अपडेट में कहा, “निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज के भारतीराजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।”
Read also-लोकसभा में फाइनेंस बिल 2025 हुआ पारित, इस पुराने टैक्स की कहानी हुईं खत्म
मनोज ने अपने पिता द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘ताज महल’ से अपने करियर की शुरुआत की और ‘ईरानिलम’ और ‘वरुशामेलम वसंतम’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। हाल ही में, वो तमिल फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ कर रहे थे।
Read also-शेयर बाजार में नहीं दिखा ज्यादा उतार-चढ़ाव, Sensex 32 अंक और Nifty 10 अंक चढ़कर बंद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मनोज के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “इतनी कम उम्र में उनका अप्रत्याशित निधन चौंकाने वाला है। इयाक्कुनार इमायम भारतीराजा और उनके परिवार, फिल्म बिरादरी के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।”