बैंकॉक में भूकंप की वजह से गिरी निर्माणाधीन इमारत, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

Earthquake: Under-construction building collapsed due to earthquake in Bangkok, chaos all around, Bangkok,EARTHQUAKE,Myanmar,Thailand,buildings collapse, Bangkok Earthquake, Myanmar Earthquake, Earthquake Alert, Natural Disaster, Seismic activity, Emergency, Earthquake Impact

Earthquake: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार यानी की आज 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसकी वजह से एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई। पूरे शहर में इस वक्त दहशत का मौहाल है। Earthquake

Read Also: कठुआ में सुरक्षाबलों ने फिर शुरू किया आतंकवाद विरोधी अभियान, चौथे पुलिसकर्मी का मिला शव

शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को ये भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है, जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों और होटल से लोगों को बाहर निकाला गया।

Read Also: मुगल नाम लिखे साइनबोर्ड पर किया गया काला स्प्रे, भारतीय बौद्ध संघ ने केंद्र से नाम बदलने का किया अनुरोध

भूकंप के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमार में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *