ये हैं मिट्टी के स्नान के आश्चर्यकारी स्वास्थ्य लाभ! पुराने जमाने के लोग करते थे इसका इस्तेमाल…

mud-bath-benefits-these-are-the-amazing-health-benefits-of-mud-bath-people-of-ancient-times-used-it-mudhealthbath-mud-bath-benefits-mud-bath-benefits-for-hair-mud-bath-for-health-mud-bath-b

Mud Bath Benefits: पुराने जमाने के लोग मिट्टी में नहाया करते थे। मिट्टी को शरीर और बालों में लगा लेते थे। लेकिन आजकल मार्केट में केमिकलयुक्त कई सारे प्रोडक्ट आ गए हैं, जो दावा करते हैं कि इससे आपकी स्किन चमकदार साफ्ट होगी, बालों का झड़ना कम होगा लंबे घने बाल पा सकेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। आज भी वहीं पुरानी पद्धति का इस्तेमाल करके बिना किसी खर्चे और बिना केमिकल के हम वो पुराने निखार दोबारा पा सकते हैं, वो कैसे आइए जानते हैं।

Read Also: भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समुदाय ने लगाए पोस्टर, लिखा- ‘शुक्रिया मोदी जी’

दरअसल, आजकल मड बाथ काफी चर्चाओं में हैं। मड बाथ का मतलब है मिट्टी में स्नान करना। ऐसा इसलिए क्योंकि मिट्टी का स्नान एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है जो हमारे शरीर और मन को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। यह एक पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है जो सदियों से विभिन्न संस्कृतियों में प्रचलित है। मिट्टी के स्नान में मिट्टी के गुणों का उपयोग करके हमारे शरीर को शुद्ध और स्वस्थ बनाने का प्रयास किया जाता है।

मिट्टी के स्नान के कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जैसे मिट्टी के स्नान में मिट्टी के गुणों का उपयोग करके त्वचा की समस्याओं जैसे कि एक्जिमा, मुहांसे और त्वचा की सूजन को दूर करने में मदद मिल सकती है। मड बाथ से मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही मिट्टी के स्नान से तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद मिल सकती है। मिट्टी के गुणों का उपयोग करके प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है। मिट्टी के स्नान में मिट्टी के गुणों का उपयोग आप अपने बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।

Read Also: Cricket News: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना, जानें क्या है वजह

इसके लिए मिट्टी का चयन बहुत महत्वपूर्ण है। मिट्टी साफ और शुद्ध होना चाहिए। मिट्टी को तैयार करने के लिए इसे पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाना चाहिए। मिट्टी के स्नान का समय भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसे सुबह या शाम के समय करना चाहिए। साथ ही मिट्टी के स्नान के बाद अपने शरीर को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए और त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए। ध्यान रहें कुछ लोगों को इससे एलर्जी या दिक्कत हो सकती है, इसके लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरुर कर लें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *