आईपीएल(IPL)-2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान 5 विकेट लिए। बतौर कप्तान ऐसा करने वाले पांड्या ने अपना नाम टूर्नामेंट के इतिहास में दर्ज करा लिया है।
Read Also: रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे और नए पंबन रेल पुल का करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें, IPL-2025 में बतौर मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 35 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट झटके थे।
पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें आईपीएल इतिहास में कप्तान द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है, जो अनिल कुंबले के 30 विकेट के बराबर है। उनसे आगे केवल दिग्गज शेन वार्न हैं, जो 57 विकेट के साथ सबसे आगे हैं।
