प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के पावन अवसर पर आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है और नई रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
Read Also: उत्तर प्रदेश: रामनवमी पर CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन
इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, “आइए अपने इंजीनियरों और टीम भारत का उत्साहवर्धन करें! प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने प्रतिष्ठित #न्यूपम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया और #पम्बनएक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।”
रामसेतु के हवाई दर्शन कर PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर लिखा कि, “आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।” यही नहीं PM मोदी ने रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में भगवान का दर्शन-पूजन भी किया है।
